Yesu Mere - यीशु मेरे

Yesu Mere - यीशु मेरे



यीशु मेरे, स्वामी मेरे
नहीं कोई तेरे समान
यीशु मेरे, जीवन मेरे
प्रभु तू है सबसे महान

आराधना ----- हालेलुयाह ---

1. दुख और दर्द से था मैं बेहाल
शांति देने, तू आया पास
मेरी लाचारी में, बल दिया तूने
मित्र नहीं कोई तेरे समान

2. मैं बेठिकाना भटकता रहा
आसरा देने, तू आया पास
सीने से लगा के, आंसू मिटाये
प्रेमी नहीं कोई तेरे समान

3. वैद्यों ने छोड़ी, जब सारी आस
चंगाई देने, तू आया पास
कोड़ों के घावों से, चंगा हुआ मैं
वैद्य नहीं कोई तेरे समान


Songs Description: Hindi Christian Song Lyrics, Yesu Mere, यीशु मेरे.
KeyWords: Christian Song Lyrics, Shirin George, HIndi Song Pr. Wilson George, D Musics.

Please Pray For Our Nation For More.
I Will Pray