Prabhu Tera Prem - प्रभु तेरा प्रेम

Prabhu Tera Prem - प्रभु तेरा प्रेम



प्रभु तेरा प्रेम, प्रभु तेरा प्रेम
स्वर्ग से दिखाया कैसा अतभुत प्रेम
उस सूली पर मेरे नाम को लेके यीशु ने बहाया अनंत प्रेम

लावू क्या बदले में नाथ कुछ भी न मैं दे पाऊँगा (२)
धन्यवाद् के ये गीत जीवन भर मैं गाऊं
कैसा महान प्रेम मेरे नाथ ने किया (२)

काटोंका ताज सहा मेरेलिए कोड़े खाये, कैसे भूलूंगा तुझे मेरे नाथ
प्रभु के मेमने ने अपना जीवन दिया
वो ही प्रेम ही मेरा जीवन है (२)

लावू क्या बदले में नाथ कुछ भी न मैं दे पाऊँगा (२)
धन्यवाद् के ये गीत जीवन भर मैं गाऊं
कैसा महान प्रेम मेरे नाथ ने किया (२)

प्रभु तेरा प्रेम, प्रभु तेरा प्रेम
स्वर्ग से दिखाया कैसा अतभुत प्रेम
उस सूली पर मेरे नाम को लेके यीशु ने बहाया अनंत प्रेम

लावू क्या बदले में नाथ कुछ भी न मैं दे पाऊँगा (२)
धन्यवाद् के ये गीत जीवन भर मैं गाऊं
कैसा महान प्रेम मेरे नाथ ने किया (२)


Songs Description: Blesson Memana Song Lyrics, Prabhu Tera Prem, प्रभु तेरा प्रेम.
KeyWords: Hindi Christian Song Lyrics, Blesson Songs HIndi Song Blesson Memana, For the Nation.
Please Pray For Our Nation For More.
I Will Pray